बोल्ड मेकअप..कजरारे नैन फिशकट गाउन में Aishwarya Rai का लुक

कान्स फिल्म फेस्टिवल की रेड कार्पेट पर ऐश्वर्या राय का जलवा बरकरार है। ऐश्वर्या के आउटफिट से लेकर उनके एक्सप्रेशन तक परफेक्ट लगे जिसने भी देखा बस देखता ही रह गया।

ऐश्वर्या ने अपनी सेकंड अपीयरेंस के लिए सिल्वर और ब्लू कलर के गाउन चुना था।। ऐश्वर्या का यह लुक पहले से एकदम अलग था।

ऐश्वर्या एकदम नील परी सी लग रही थीं। दूसरे दिन भी ऐश को फाल्गुनी शेन पीकॉक के ही गाउन में देखा गया।

सिल्वर और ब्लू शिमरी गाउन की ट्रेल और स्लीव्स ही इसके स्टाइल कोशेंट को बढ़ा रही थी। यह सिल्वर गाउन बॉडी हगिंग नीचे से फिशकट था।

नीली आंखों वाली ऐश्वर्या ने इस लुक के साथ अपने मेकअप को बोल्ड रखा। वह अपनी ड्रेस को कॉम्प्लिमेंट करते हुए सिल्वर और ब्लू आईशैडो में नजर आईं।