Divya Agarwal Engagement
Image Source - Social Media
Date: 12 Dec 2022
दिव्या अग्रवाल ने वरुण सूद से ब्रेकअप के बाद 5 दिसंबर को अपने जन्मदिन के मौके पर बिजनेसमैन अपूर्व पडगांवकर सगाई कर ली।
बिजनेसमैन अपूर्व पडगांवकर ने दिव्या को बर्थडे पार्टी के बीच स्टेज पर सबके सामने प्रपोज करते हुए दिव्या के हाथों में रिंग पहनाई।
इस दौरान अपूर्व दिव्या के फोरहैड पर प्यार से किस करते भी नजर आए।
दिव्या ने बिग बॉस ओटीटी से बाहर आने के कुछ महीने बाद ही वरुण सूद से दूरी बना ली थीं।
विकास गुप्ता के शो 'एस ऑफ स्पेस' से वरुण और दिव्या के बीच मुलाकात हुई थी।