शादी से पहले मंगेतर संग Divya Agarwal का रोमांटिक फोटोशूट
दिव्या अग्रवाल जल्द शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। वह 20 फरवरी को दुल्हनिया बनेंगी। मंगेतर अपूर्व पडगांवकर के साथ सात फेरे लेंगी।
फोटोशूट में दिव्या ऑरेंज कलर के लहंगे में बहुत खूबसूरत लग रही है। उन्होंने ने लहंगे के साथ फुल बाजू वाली चोली पेयर की है।
फोटोशूट में दिव्या ने अपने लुक को इयररिंग्स, नथ, कलीरे और अंगूठियों से स्टाइल किया था। लाइट मेकअप में दिव्या की खूबसूरत निखरकर आ रही थी।
तस्वीरों में दिव्या और अपूर्व एक-दूसरे के साथ रोमांटिक पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। अपूर्व की बाहों में खोने से लेकर सीढ़ियों पर मस्ती करने कपल गोल्स दिए।
दिव्या ने इस शूट को ग्लैमरस बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। प्री-वेडिंग फोटोशूट की तस्वीरें देख भी फैंस को लग रहा है कि दिव्या मां बनने वाली हैं।