माँ बनने वाली हैं डॉक्टर गुलाटी की लॉटरी Rochelle Rao
कीथ सिकेरा और रोशेल राव जल्द ही माता पिता बनने वाले हैं।
कीथ सिकेरा संग रोशेल ने ये खुशखबरी अपनी इंस्टा फैंस के साथ शेयर की।
कीथ और रोशेल ने बेबी बंप के साथ फोटोशूट कराया है।
रोशेल इन तस्वीरों में किसी परी से कम नहीं लग रही। वहीं कीथ ने भी वाइफ रोशेल के ड्रेस से मैच करती शर्ट पहनी।
कीथ और रोशेल ने इस खास मौके पर अपने फैंस को कहा कि वे जहां भी हैं उनकी दुआओं से बेहद खुश हैं।
मनोरंजन की खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें...