Elvish Yadav का विवादों से है पुराना नाता

यूट्यूबर एल्विश यादव का इस समय मारपीट का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। जिसे लेकर लोग उन्हें बहुत ट्रोल कर रहे है।

यूट्यूबर मैक्सटर्न उर्फ सागर ठाकुर को थप्पड़ मारने से पहले एल्विश होटल में एक फैन को भी थप्पड़ जड़ चुके हैं। उस वक्त कई लोगों ने उनका सपोर्ट किया था तो आलोचना भी की थी।

एल्विश पर रेव पार्टी में सांप का जहर सप्लाई करने का भी आरोप लगा था। इस वजह से भी एल्विश खूब चर्चा में रहे थे।

एल्विश का वीडियो वायरल हुआ था जो वैष्णो देवी का था। जहां एल्विश और उनके ग्रुप की स्थानीय लोगों से लड़ाई हो गई है और एल्विश के साथ मारपीट की गई है।

एल्विश पर रोडसाइड से गमला चोरी करने का आरोप भी लगा था। क्योकि चोरी करने के लिए एल्विश यादव की कार इस्तेमाल की गई थी।