कभी कोल्ड ड्रिंक की कंपनी में काम करते थे Kapil Sharma, जाने नेटवर्थ

कपिल शर्मा आज बॉलीवुड के खास सितारों में शामिल हैं। वह कई फिल्मों में लीड एक्टर का किरदार निभा चुके हैं।

कपिल के पास आज नाम, शोहरत और दौलत सबकुछ है। आलीशान घर, महंगी गाड़ियों का कलेक्शन और बेशुमार दर्शकों का प्यार।

पहले कभी कपिल के पास टिकट तक के पैसे भी नहीं होते थे। उन्होंने स्ट्रगल के दिनों में कई छोटी मोटी नौकरी करके भी गुजारा किया है।

एक बार कपिल ने बताया था कि, मैं एक कोल्ड ड्रिंक कंपनी में हेल्पर का काम भी कर चुका हूं।  उन्होंने जीवन में बहुत से छोटे-मोटे काम खर्च निकालने के लिए किए हैं।

कपिल करोड़ों का घर और लग्जरी गाड़ियों के अलावा बेशुमार दौलत के भी मालिक बन चुके हैं। उनके के पास 330 करोड़ की संपत्ति है।