करीना कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट फोटोज शेयर की हैं। इन तस्वीरों में बेबो गजब की दिख रही हैं।
करीना कपूर जो Bvlgari का हिस्सा हैं, वे इसी ब्रांड के एक इवेंट में पहुंची थीं। करीना ने ऐसी ड्रेस पहनी कि फैंस की निगाहें उनपर ही थम गईं।
करीना कपूर ने ऑफ शोल्डर शिमरी गाउन पहना था। इस ड्रेस के साथ मैचिंग ब्रेसलेट पहने एक्ट्रेस बला की खूबसूरत दिख रही थीं।
लुक को करीना ने मिनिमल मेकअप, खुले बालों और ईयररिंग्स के साथ कंपलीट किया था। इस लुक में बेबो ने जमकर पोज भी दिए।
तस्वीरें शेयर करते हुए करीना ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट भी लिखा। LeGemme के आइकॉनिक लॉन्च के लिए ब्रांड के दोस्त के तौर पर bvlgari का हिस्सा बनकर खुशी हुई।