जानिए कौन है और क्या करती है अरमान मलिक की मंगेतर Aashna Shroff

अरमान मलिक ने हाल ही में यूट्यूबर और ब्लॉगर आशना श्रॉफ के साथ सगाई कर ली है।

क्या आप जानते है आशना श्रॉफ कौन है और क्या करती है। चलिए बताते हैं।

आशना एक फेमस यूट्यूबर, ब्लॉगर और सोशल मीडिया सेलिब्रिटी हैं। उनकी मां किरण श्याम एक मॉडल रह चुकी हैं।

आशना ने लंदन से फैशन की पढ़ाई की है। इन दिनों वो अपने चैनल पर फैशन और ब्यूटी से जुड़े ब्लॉग्स बनाती हैं।

आशना अरमान मलिक से दो साल बड़ी है। इस समय उनकी सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।