Kriti Sanon का फिटनेस रूटीन
कृति सेनन फिल्मों में हार्ड वर्किंग होने के साथ अपनी फिटनेस पर भी पूरा ध्यान देती हैं।
कृति की लाइफस्टाइल प्लान्ड होती है जिसमें ब्यूटी और फिटनेस के लिए पहले से तय चीजों को वो फॉलो करती हैं।
कृति फिट रहने के लिए डांस का सहारा लेती हैं और यही इनका मेन फंडा है फिट रहने का।
कृति फिट रहने के लिए अपनी डाइट में सुबह सबसे पहले एक गिलास गर्म पानी में शहद मिलाकर पीती हैं।
कृति इसके बाद नाश्ते में दो अंडा, ब्राउन ब्रेड र एक गिलास ताजा जूस या प्रोटीन शेक पीती हैं।
मनोरंजन की खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें...