साड़ी में Mahira Sharma ने दिखाए अपने हॉट एंड किलर लुक
ब्लू कलर की शिफॉन साड़ी पहने माहिरा शर्मा गजब की हसीन दिख रही हैं। अपनी साड़ी को उन्होंने मैचिंग शिमरी ब्लाउज और बिंदी के साथ पूरा किया है।
पीकॉक ग्रीन कलर की इस साड़ी में माहिरा अपने कर्व्स फ्लॉन्ड करती दिख रही हैं। इस साड़ी को उन्होंने व्हाइड कलर के ब्लाउज के साथ पेयर किया है।
ग्रे कलर की वेलवेट ब्लाउज के साथ येलो रंग साड़ी माहिरा पर खूब जच रही है। माहिरा इस लुक में जमकर पोज देती दिखीं।
पर्पल ब्लाउज के साथ डार्क नैवी ब्लू साड़ी पहने माहिरा खान साउथ लुक कैरी किए दिख रही हैं। इसके साथ उन्होंने मैचिंग चूड़ियां भी पहनी हैं।
ग्रीन कलर की इस प्रिंटेड साड़ी में एक्ट्रेस काफी सिंपल और स्टाइलिश दिख रही हैं। अपने लुक को उन्होंने लॉन्स ईयररिंग्स के साथ पूरा किया है।
मनोरंजन की खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें...