Manushi Chillar ने रेड गाउन में कराया हुस्न का दीदार

मानुषी छिल्लर मिस वर्ल्ड 2025 की जज बनी थीं। इसी इवेंट के लुक से अब कई तस्वीरें एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं।

मानुषी इन तस्वीरों में रेड कलर का थाई हाई स्लिट गाउन पहने हुए नजर आ रही हैं और हर तस्वीर में मानुषी का दिलकश पोज देखने को मिल रहा है।

मानुषी ने अपना ये लुक बालों में स्टाइलिश बन, ग्लोसी मेकअर और हाथ में एक ब्रेसलेट पहनकर कंपलीट किया है।

मानुषी के गाउन में गुलाब के फूलों वाला डिजाइन बना हुआ है।  जो इस आउटफिट को और भी ज्यादा स्टाइलिश बना रहा है।

तस्वीरों को शेयर करते हुए मानुषी ने कैप्शन में लिखा कि, ‘ताज पहनने से लेकर मिस वर्ल्ड स्टेज पर जज बनकर वापस आने तक, सम्मानित महसूस कर रही हूं।