घाघरा चोली में गांव की छोरी बन गईं Mouni Roy
मौनी रॉय ने अपनी खूबसूरती से सोशल मीडिया पर आग लगा दी है
तस्वीरों में मौनी एकदम गांव की गौरी बनकर दिल जीत ले गई हैं.
मौनी तस्वीरों में घाघरा-चोली पहले देसी अवतार में कयामत ढा रही हैं
मौनी ने गोल्ड नेकपीस और लाइट शेड मेकअप से इस लुक को कंप्लीट किया है
मौनी के बालों में लगे पिंक परांदे और फूलों वाले गजरे ने सारी महफिल लूट ली है
मौनी के इस अवतार ने फैंस को उनकी 'सती' वाले किरदार की याद दिला दी है
इस लुक में मौनी अपनी फ्लोरल चोटी और गजरे को जमकर फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं
मनोरंजन की खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें...