साउथ इंडियन लुक में अप्सरा सी लगी Mouni Roy

मौनी राॅय ने भी पति सूरज नांबियार संग विशु त्यौहार मनाया जिसकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं। मौनी ने पति संग कुछ रोमांटिक तस्वीरें शेयर की।

मौनी रॉय बंगाली परिवार से ताल्लुक रखती हैं और उनके पति सूरज साउथ इंडियन है। दोनों ने ऑफ व्हाइट आउटफिट पहने हुए थे।

लुक की बात करें तो मौनी व्हाइट गोल्डन और येलो बॉडर वाली साड़ी में खूबसूरत लग रही हैं।

मौनी ने अपने बालों में गजरा भी लगाया हुआ है। साउथ इंडियन बाला बनी मौनी काफी जच रही हैं।

तस्वीर में मौनी अलग-अलग पोज में नजर आ रही हैं। एक तस्वीर में मौनी पति संग कोज होती दिखाई दे रही हैं।