मानसून में घर की बालकनी में बलखाती दिखीं Mouni Roy

मौनी रॉय ने हाल में सोशल मीडिया पर अपनी कुछ फोटोज फैंस के साथ शेयर की हैं।

फोटोज में मौनी बादलों को देख कर इठलाती दिख रही है।

फोटोज में मौनी घर की बालकनी में पोज देती दिखाई दे रही है।

रेलिंग के सहारे खड़े होकर मौनी अपने मूव्स दिखाती नजर आ रही हैं।

मौनी ने इन फोटोज को कैप्शन दिया 'बरसो से मेघा मेघा'