पठान 25 जनवरी 2023 को रिलीज होगी (Pathaan Release Date). गणतंत्र दिवस के अवसर पर
'पठान' स्पेन के मयोका आईलैंड (Mallorca Island) पर शूट होने वाली पहली फिल्म है.
'पठान' के ट्रेलर से इसके जबरदस्त एक्शन की झलक मिल गई थी, जो बाकी बॉलीवुड फिल्मों से इसे अलग बनाती है.
फिल्म में 57 साल के शाहरुख खान और 50 साल के जॉन अब्राहम जोखिम भरे एक्शन सीक्वेंस करते दिखाई देखेंगे.
फिल्म के ओटीटी राइट्स के मेकर्स को करीब 100 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. ऐसे में फिल्म ने करीब 40 फीसदी कमाई कर ली है.
अब अगर फिल्म की कमाई की सिलसिला यूं ही जारी रहा तो 2022 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म kGF का रिकॉर्ड भी टूट सकता है
फिल्म पठान का बजट 250 करोड़ रुपये है. फिल्म का निर्माण यशराज फिल्म्स बैनर (Pathan Producers) तले किया गया है
फिल्म पठान में शाहरुख खान ने 'पठान' का किरदार निभाया है. फिल्म के लिए उन्होंने अपनी बॉडी के लिए 6 महीने मेहनत की है.
मनोरंजन की खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें...