Pulkit Samrat and Kriti Kharbanda की मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें
टीना दत्ता का फैशन सेंस कमाल का है। वह ट्रेडिशनल से लेकर वेस्टर्न तक में बेहद खूबसूरत लगती हैं।
शादी की तस्वीरों के बाद मंगलवार को कृति ने अपनी पहली रसोई की तस्वीरें शेयर की थीं। अब मेहंदी की की है।
मेहंदी सेरेमनी में कृति गोल्डन कलर की आउटफिट में खूब जचीं। कृति ने ऑफ शोल्डर ब्लाउज पहना था।
मिनिमल मेकअप,मांग टीका, झुमके कृति के लुक को परफेक्ट बना रहे हैं। वहीं पुलकित ओलिव ग्रीन कुर्ता पजामा में खूब जच रहे हैं।
तस्वीर में पुलकित कृति पर खूब प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं। परिवार वालों के साथ भंगड़ा पर जमकर थिरके पुलकित।
मनोरंजन की खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें...