लहंगे में बहुत मॉडर्न दिखी Raveena Tandon
रवीना टंडन की जैसे जैसे उम्र बढ़ रही है वे और भी खूबसूरत और ग्रेसफुल दिख रही हैं। वह अपने बेहतरीन लुक्स के जरिए फैंस को फैशन गोल देती है।
इस तस्वीर में रवीना टंडन ने ब्लैक एंड वाइट का कलर कॉम्बिनेशन चुना है, जो एक क्लासिक मैच है।
रवीना टंडन ने सफेद रंग के गोटा-पत्ती वर्क से सजे लहंगे के साथ उन्होंने ब्लैक कलर के ऑफ-शोल्डर लॉन्ग कुर्ते को स्टाइल किया।
रवीना टंडन के लहंगे में दिया गया साइड फ्लोर-लेंथ हेमलाइन और किनारे पर किया कढ़ाई वर्क ड्रेस में चार चांद लगा रहा है।
रवीना टंडन के इस घेरदार लहंगे के साथ रवीना का लॉन्ग कुर्ता एक ट्रेल का काम कर रहा है, जो ट्रेडिशनल ड्रेस में मॉडर्न टच को जोड़ रहा है।
मनोरंजन की खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें...