परिणीति चोपड़ा की शादी में लाखों की ड्रेस पहनकर पहुंची Sania Mirza
परिणीति चोपड़ा की शादी राघव चड्डा की शादी में सानिया मिर्जा लाखों की ड्रेस पहनकर पहुंची।
राघव चड्ढा और सानिया मिर्जा की शादी का जश्न काफी शानदार रहा।
दोस्त की शादी में सानिया ने क्रीम कलर का लहंगा चुना था।
सानिया के लहंगे में ओवरऑल फ्लोरल पैटर्न उकेरते हुए गोल्डन सीक्वन वर्क किया गया था।
वाइट कलर के लहंगे में मिड राइज स्कर्ट में पैनल डिजाइन डाली गई थी, जिससे उसमें घेर जुड़े हुए थे।
मनोरंजन की खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें...