कास्टिंग काउच का शिकार है सुष्मिता सेन की भाभी Charu Asopa
चारू असोपा बीते कुछ दिनों से प्रोफेशनल से ज्यााद पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं।
मनोरंजन की दुनिया में जगह बनाने वाली चारु को काफी मुश्किलों का भी सामना करना पड़ा है। वह कास्टिंग काउच का अनुभव भी झेल चुकी है।
चारु ने बताया एक बार तो उन्हें ऐसा बुखार चढ़ गया था कि वह तीन दिन तक बिस्तर से नहीं उठी थीं।
चारु ने बताया ने बताया कि एक बार उन्हें मूवी मीटिंग के लिए बड़े प्रोड्यूसर का कॉल आया। उन्होंने कहा, ‘मैं जिस प्रोडक्शन हाउस के बारे में बात कर रही हूं, वह बहुत नामी है।
चारु ने बताया ने आगे कहा, “मेरे हाथ में पेन था और मैं साइन करने ही वाली थी। लेकिन फिर जो बात उन्होंने कही उसके बाद मुझे तीन दिन तक बुखार नहीं उतरा था।