ये हैं Bigg Boss 18 के बड़े चेहरे

टीवी के सबसे बड़े रियलिटी शो बिग बॉस 18 का आगाज हो चूका है। आपको इन सभी से मिलवाते हैं, जो तकरीबन 3 महीने तक बिग बॉस के घर के अंदर कैद रहेंगे।

करण वीर मेहरा ने 'खतरों के खिलाड़ी सीजन 14' जीता है। वो 'रागिनी एमएमएस 2, 'मेरे डैड की मारुती', 'ब्लड मनी', 'बदमाशियां' जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं।

विवियन डीसेना को 'प्यार की एक कहानी' सीरियल से पहचान मिली थी। 'मधुबाला', 'शक्ति' जैसे सुपरहिट शोज का हिस्सा रहे हैं। 'झलक दिखला जा 8' और 'खतरों के खिलाड़ी 7' में भी हिस्सा ले चुके है।

पंजाब के रहने वाले शहजादा ने अब तक 4 सीरियल्स में काम किया है। उन्होंने 2020 में 'ये जादू है जिन्न का!' सीरियल से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था।

21 साल की मुस्कान ने टीवी इंडस्ट्री का हिस्सा बनने से पहले करीब 10 साल तक स्ट्रगल झेला। उन्हें श्रद्धा कपूर की फिल्म 'हसीना पारकर' और 'हेलीकॉप्टर ईला' जैसी फिल्म में देखा जा चुका है।