एक्टर से प्रोड्यूसर बने Ravi Dubey की ये है नेटवर्थ
रवि दुबे ने 2006 में डीडी नेशनल के टीवी ‘शो स्त्री…तेरी’ कहानी से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की।
रवि दुबे ने ‘यहां के हम सिकंदर’, ‘रणबीर रानो’, ’12/24 करोल बाग’, ‘सास बिना ससुराल’, ‘परवरिश’, ‘जमाई राजा’ जैसे शोज में किरदार निभाया है।
रवि दुबे ने ‘इंडियाज डांसिंग सुपरस्टार’, ‘इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज’, ‘द ड्रामा कंपनी’, ‘सबसे स्मार्ट कौन’, ‘सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स’ जैसे टीवी शो को होस्ट कर चुके हैं।
रवि दुबे की नेटवर्थ 52 करोड़ रुपये से ज्यादा है। वह करोड़ों की सम्पत्ति के मालिक हैं।
रवि दुबे ओटीटी पर भी जलवा दिखा चुके हैं। वह ‘जमाई 2.0’, ‘मत्स्य कांड’ और ‘लखन लीला भार्गव’ जैसी वेब सीरीज में नजर आ चुके हैं।