टैटू से लेकर किस करने तक Hardik-Natasha की शादी अनदेखी तस्वीरें

हार्दिक पांड्या और उनकी पत्नी नताशा स्टेनकोविक ने 14 फरवरी को दूसरी बार शादी की है.

हार्दिक पांड्या और नताशा ने साल 2020 में कोर्ट मैरिज की थी.

हार्दिक और पांड्या ने दिन में क्रिश्चियन और रात में हिंदू रिवाजों के साथ शादी की है.

नताशा के हाथ में हार्दिक के नाम के पहले अक्षर यानि H का टैटू बना हुआ भी नजर आया है.

रेड और गोल्डन कलर के शादी के जोड़े में नताशा काफी ज्यादा सुंदर लग रही हैं.