शादी के जोड़े में Rakul Preet Singh and Jackky Bhagnani की अनदेखी तस्वीरें
रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने अपनी लाइफ की नई शुरुआत कर ली हैं। इस शुरुआत से पहले की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
रकुल-जैकी ने सिख और सिंधी रीति रिवाज से शादी रचाई। जहां रकुल ने सिंधी रीति रिवाज से जुड़ी शादी की तस्वीरें सामने आई है।
आनंद कारज सेरेमनी में रकुल-जैकी का बेहद की खूबसूरत लुक देखने को मिला। वह ऑफ व्हाइट लहंगे में स्टनिंग लग रही हैं।
चोकर, लाॅन्ग नेकलेस,मांग टीका,झुमके, रिंग्स,कलीरे दुल्हन बनीं रकुल के लुक को परफेक्ट बना रहे हैं।
जैकी की बात करें तो वह ऑफ व्हाइट शेरवानी में काफी जच रहे हैं। उन्होंने पगड़ी और एक माला से लुक को पूरा किया है।
मनोरंजन की खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें...