Yami Gautam Pregnancy Announced: जल्द आएंगे यामी गौतम के घर लक्ष्मी आएगी या गणेश, आर्टिकल 370 के ट्रेलर लाॅन्च में अनाउंस की प्रेग्नेंसी
Yami Gautam Pregnancy Announced: बाॅलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम (Yami Gautam) की अपकमिंग फिल्म ‘आर्टिकल 370’ का हाल ही में का ट्रेलर जारी हुआ है। यह ट्रेलर एक इवेंट में रिलीज किया गया। फिल्म के ट्रेलर लाॅन्च में यामी गौतम पति आदित्य धर के साथ पहुंचीं। ट्रेलर लॉन्च के साथ-साथ कपल ने फैंस के साथ एक खुशखबरी साझा की।
कपल ने बताया कि उनके घर जल्द ही किलकारी गूंजने वाली है। यामी (Yami Gautam) साढ़े पांच महीने प्रेग्नेंट हैं। इस खुशखबरी को शेयर करते हुए आदित्य धर ने कहा-‘बेबी आने वाला है।
View this post on Instagram
जिस तरह से फिल्म बनी और जिस तरह से हमें इसके बारे में पता चला, यह एक अद्भुत समय था। ऐसा लग रहा था जैसे बेबी अभिमन्यू की तरह ही जानता है कि 370 कैसे बनी। जल्द ही पता चल जाएगा कि लक्ष्मी है या गणेश।’ आदित्य ने जब यामी (Yami Gautam) की प्रेग्नेंसी की खबर साझा की तो यामी मुस्कुराती और शरमाती नजर आईं।
ट्रेलर लॉन्च के दौरान यामी (Yami Gautam) ने भी आदित्य की तारीफों में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने कहा कि आदित्य हर तरह से शूटिंग के दौरान उनके साथ रहे और पूरा सपोर्ट किया। एक्ट्रेस ने कहा- ‘अगर आप मुझसे मदरहुड के बारे में पूछेंगे तो मैं नहीं जानती कि अगर आदित्य, लोकेश भैया और बाकी लोग मेरे साथ नहीं होते तो मैं क्या कर पाती।’
Must Read: Ranbir Kapoor as Ram: रामायण में राम के किरदार के लिए रणबीर कपूर कर रहे कठिन प्रण, जाने कैसे
बता दें कि यामी (Yami Gautam) इस समय अपने सेकेंड ट्राइमेस्टर में हैं। खबरों की मानें तो यामी एक्ट्रेस साढ़े पांच महीने की प्रेग्नेंट हैं। उनकी डिलीवरी मई 2024 में होने वाली है।