
Yash Buy Ice Candy For Wife Radhika: स्टार यश ने किराने की दुकान पर जाकर खुद खरीदी पत्नी राधिका के लिए टॉफी, देखे तस्वीरे

Yash Buy Ice Candy For Wife Radhika: साउथ स्टार यश (Yash) अक्सर किसी न किसी वजह से चर्चा में बने रहते हैं. एक्टर के लाखों फैन हैं जो उन्हें खूब प्यार करते हैं. यश ने अपनी एक्टिंग से सभी का दिल जीता है. वहीं, अब एक्टर अपने एक जेस्चर से फैंस का दिल जीतते नजर आए हैं. इस वक्त सोशल मीडिया पर एक कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं.
लोकल दुकान से यश ने वाइफ के लिए खरीदी कैंडी
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों में यश एक लोकल स्ट्रीट दुकान पर अपनी वाइफ राधिका के लिए आइस कैंडी खरीदते नजर आ रहे हैं.दरअसल, यश (Yash) हाल ही में चित्रापुर मथ पहुंचे थे. इस दौरान उनकी वाइफ राधिका पंडित भी उनके साथ थी. इस दौरान एक्टर ने अपनी प्यारी वाइफ को स्पेशल फील कराने के लिए उनके लिए एक उनकी फेवरेट कैंडी लेने पहुंचे. एक्टर ने एक लोकल शॉप से ही राधिका के लिए उनकी पसंदीदा कैंडी खरीदी.
फैन ने शेयर की यश की तस्वीरें
इस दौरान उनके एक फैन ने उन्हें कैप्चर किया और उनकी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. एक तस्वीर में यश (Yash) दुकान के बाहर खड़े और वहीं एक स्टूल पर उनकी वाइफ बैठी नजर आ रही हैं.
View this post on Instagram
अब अपनी वाइफ पर यूं प्यार लुटाने और इतने बड़े स्टार होने के बाद एक लोकल दुकान से कैंडी खरीदने पर फैंस उन पर फिदा हो गए हैं. फैंस को एक्टर का अंदाज काफी पसंद आया है.
वैलेंटाइन डे राधिका में शेयर की थी खास तस्वीरें
बता दें कि, अभी हाल ही में यश (Yash) ने अपनी वाइफ राधिका के साथ वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट किया था.इस दौरान उनके दोनों बच्चे आयरा और यथर्व भी नजर आए थे. एक्टर अपनी पूरी फैमिली के साथ बाहर घूमने निकला था. राधिका ने अपने वैलेंटाइन लंच की कुछ झलकियां अभी अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा था- ‘मेरे हमेशा के वैलेंटाइन के साथ मेरा वैलेंटाइन डे लंच’.
यश का वर्कफ्रंट
वर्क फ्रंट की बात करें तो, यश (Yash) आखिरी बार प्रशांत नीत की एक्शन फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 में नजर आए थे. इस फिल्म में उनके साथ संजय दत्त, रवीना टंडन, अनुष्का शेट्टी, प्रकाश राज जैसे स्टार नजर आए थे. ये फिल्म 2022 में रिलीज हुई थी. फिल्म ने वर्ल्डवाइड काफी अच्छा बिजनेस किया था. फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी.