AP Dhillon House Firing: घर पर फायरिंग के बाद एपी ढिल्लों ने की पहली पोस्ट, जाने पोस्ट में क्या लिखा?

AP Dhillon

AP Dhillon House Firing: मशहूर पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों (AP Dhillon) के घर पर रविवार रात को ताबड़तोड़ फायरिंग हुई थी, जिसकी खबर ने हर किसी हैरान कर दिया था। सिंगर के कनाडा में स्थित घर पर फायरिंग की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई के गैंग में शामिल रोहित गोदारा ने ली थी। वहीं, अब फायरिंग के बाद एपी ढिल्लों का पहला रिएक्शन सामने आया है।

फायरिंग की खबरों के बा एपी ढिल्लों (AP Dhillon) ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट के जरिए खुद को सुरक्षित बताया है। उन्होंने लिखा, “मैं सेफ हूं। मेरे लोग सेफ हैं। हालचाल लेने के लिए सभी लोगों का दिल से शुक्रिया। आपका सपोर्ट मेरे लिए बहुत मायने रखता है। शांति और आप सभी से प्यार।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

बता दें, कुछ दिन पहले रिलीज एपी ढिल्लों के गाने ओल्ड मनी (Old Money) में सलमान खान भी नजर आए थे। कहा जा रहा है कि सलमान को म्यूजिक वीडियो में लेने के चलते रोहित गोदारा ने एपी के घर पर फायरिंग की। फेसबुक पोस्ट में खुलेआम लिखा, ”विक्टोरिया आईलैंड वाला घर एपी ढिल्लों (AP Dhillon) का है। ये बड़ी फीलिंग ले रहा है। सलमान खान को गाने में लेके, तेरे पर आए थे, फिर या तो आता बाहर और दिखाता अपने एक्शन करके, जिस अंडरवर्ल्ड लाइफ की तुम लोग कॉपी करते हो, हम एक्चुअल में जी रहे हैं वो लाइफ। अपनी औकात में रहो नहीं तो कुत्ते की मौत मरोगे।

मालूम हो कि इसी साल अप्रैल महीने में सलमान खान के घर पर भी फायरिंग हुई थी। 14 अप्रैल को सुबह गैलेक्सी अपार्टमेंट पर दो बाइक सवार ने फायरिंग की थी। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया था, जिनमें से एक का कहना था कि वह लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से है।

Must Read: Aadar Jain and Alekha Advani की रोमांस भरी सगाई