Leo Teaser: धांसू है Thalapathy Vijay की इस फिल्म का टीज़र,इसी साल होगा धमाका !!
‘लियो’ में थलपति विजय का किरदार तूफानी एक्शन करने के लिए तैयार नजर आ रहा है. फिल्म एक गैंगस्टर-ड्रामा टाइप का फील दे रही है और इसमें वो सारा मसाला नजर आ रहा है, जो बड़े पर्दे पर आग लगाने के लिए जरूरी होता है. एक्शन के लिए तैयार होते विजय के साथ ‘लियो’ के टीजर का बैकग्राउंड म्यूजिक बहुत धांसू माहौल बना रहा है. फिल्म का म्यूजिक अनिरुद्ध रविचंदर ने दिया है. लोकेश कनगराज की पिछली फिल्म ‘विक्रम’ बहुत बड़ी हिट थी और इसने वर्ल्डवाइड 400 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था.
थलापति विजय की 67वीं फिल्म लियो का धमाकेदार टीजर हुआ रिलीज
अपनी फिल्म ‘कैथी’ से ‘विक्रम’ की कहानी लिंक कर के लोकेश ने ‘लोकी सिनेमेटिक यूनिवर्स’ की शुरुआत की थी. हालांकि, ‘लियो’ को मेकर्स ने एक अलग फिल्म की तरह प्रोजेक्ट किया है, मगर पूरे टीजर में ऐसे हिंट भरे पड़े हैं जो इसे ‘लोकी यूनिवर्स’ और ‘विक्रम’ से जोड़ रहे हैं. इन डिटेल्स को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए फैन्स बहुत एक्साइटेड हैं और उन्हें पूरा यकीन है कि ‘लियो’ का कनेक्शन ‘विक्रम’ की कहानी से है.
‘लियो’ का धमाका
थलपति विजय स्टारर ‘लियो’ का धमाकेदार टीजर आते ही सिनेमा फैन्स में फिल्म का माहौल जोरदार बन गया. लोकेश के ट्रेडमार्क एक्शन बिल्ड-अप और अनिरुद्ध के म्यूजिक का कमाल फैन्स को इतना पसंद आया कि इसने बहुत जल्दी एक तरह का रिकॉर्ड बना डाला. रिपोर्ट्स बताती हैं कि ‘लियो’ का टीजर, पहले 6 घंटे में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला अनाउंसमेंट वीडियो बन गया. शेयर होने के पहले 6 घंटे में इसे यूट्यूब पर 1.1 मिलियन से ज्यादा लाइक्स मिले
Just a Fan theory#Vijay #T67 #LEO #BLOODYSWEAT #Rolex #Thalapathy67TitleReveal #Thalapathy67 #Thalapathy67Promo#Vikram #kaithi #LCU #LokeshKanagaraj #Karthi pic.twitter.com/E6OgSWfskV
— Vishnu (@vishnuraj34166) February 3, 2023
स्कॉर्पियन और लियो
‘लियो’ के टीजर में चॉकलेट बनाने के लिए विजय जो नट्स यूज कर रहे हैं, उनका भी ‘विक्रम’ से एक कनेक्शन फैन्स ने नोटिस किया है. रोलेक्स के ड्रग्स के कारोबार में जो बोर इस्तेमाल हो रहे थे, उनपर स्कॉर्पियन का सिंबल बना हुआ था. ‘लियो’ के टीजर में नजर आ रहे नट्स के बोरों पर भी ऐसा ही बिच्छू बना है.
Must Read: Jawan के सेट से लीक हुआ शाहरुख खान का लुक, चेहरे पर पट्टी बांधे किंग खान का नया लुक हुआ वायरल
इस दिन रिलीज होगी थलापति विजय की फिल्म लियो
दिलचस्प बात ये है कि विक्रम और मास्टर निर्देशक लोकेश कनगराज की इस फिल्म के लिए दर्शकों को लंबा इंतजार भी नहीं करना होगा। ये फिल्म इसी साल 19 अक्टूबर 2023 को सिनेमाघर पहुंचने वाली है। इतना ही नहीं, ये मास्टर और विक्रम की तर्ज पर ही पैन इंडिया स्तर पर रिलीज होगी। जाहिर है कि मास्टर और विक्रम के दीवाने फैंस निर्देशक लोकेश कनगराज की इस फिल्म को लेकर भी एक्साइटेड होंगे। थलापति विजय की इस फिल्म के इस टीजर वीडियो के जारी होते ही मेकर्स ने फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है। जिसके लिए फिल्म की टीम कश्मीर शिड्यूल के लिए निकल चुकी है। मेकर्स ने खुद इस बात का ऐलान इस धमाकेदार वीडियो के साथ किया था।