Ranbir Kapoor and Alia Bhatt: रणबीर कपूर ने आलिया भट्ट के साथ 11 साल के एज गैप पर की बात, जाने क्या कहा?

Ranbir Kapoor

Ranbir Kapoor and Alia Bhatt: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट (Ranbir Kapoor and Alia Bhatt) बॉलीवुड इंडस्ट्री के पावर कपल्स में से एक हैं। दोनों के बीच 11 साल का उम्र गैप है, लेकिन ये अंतर कभी दोनों के प्यार में रुकावट नहीं बना। हर जगह हमेशा दोनों जबरदस्त बॉन्डिंग बनाते नजर आते हैं। अब हाल ही ने एक इंटरव्यू में रणबीर कपूर ने दोनों के बीच एज गैप पर पहली बार बात की।

निखिल कामथ को दिए पॉडकास्ट इंटरव्यू में रणबीर ने आलिया (Ranbir Kapoor and Alia Bhatt) की तारीफ करते हुए खुद को खुशकिस्मत बताया और कहा, ‘मैं बहुत खुश हूं कि मैंने एक ऐसे इंसान से शादी की जो मेरी एक बहुत अच्छी दोस्त भी है। हम जब साथ होते हैं तो एक साथ बहुत सारी बातें, हंसी-मजाक और चुगलियां करते हैं। आलिया मेरी बेस्ट फ्रेंड है इसलिए मैं और भी लकी हूं।’

रणबीर ने आगे कहा, ‘आलिया (Ranbir Kapoor and Alia Bhatt) एक बहुत ही बेहतरीन इंसान है। उसने मेरी जिंदगी में आकर रंग भर दिए हैं। वो मेरे से 11 साल छोटी है और ये बहुत ही फनी है।’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Alia Bhatt 💛 (@aliaabhatt)

रणबीर और आलिया (Ranbir Kapoor and Alia Bhatt) की पहली मुलाकात एक फोटोशूट के दौरान हुई थी। उस समय रणबीर 20 साल के थे जबकि आलिया सिर्फ 9 साल की थीं। इस पर एक्टर ने कहा कि अब ये कहने में थोड़ा अजीब लगता है। दरअसल संजय लीला भंसाली चाइल्ड मैरिज पर एक फिल्म बनाना चाहते थे जिसका नाम बालिक वधू था। दोनों एक्टर्स इसी शूट के दौरान मिले थे।

रणबीर ने बताया कि आलिया (Ranbir Kapoor and Alia Bhatt) से मिलने के बाद उन्हें पता चला कि वो कितनी स्पेशल पर्सन हैं। एक एक्टर, आर्टिस्ट, बेटी और बहन होने के तौर मैं उसकी बहुत इज्जत करता हूं। मैं जितना उसके साथ हॉलिडे पर जाना पसंद करता हूं उतना ही उसके साथ घर पर रहना भी मुझे पसंद है।’

Must Read: Khushi Kapoor and Vedang Raina: बॉयफ्रेंड वेदांग रैना के साथ खुशी कपूर ने किया रैंप वॉक, देखे वीडियो

बता दें, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट (Ranbir Kapoor and Alia Bhatt) ने शादी से पहले एक दूसरे को 5 साल तक डेट किया था। इसके बाद 14 अप्रैल, 2022 में दोनों इंटीमेट वेडिंग की थी। वहीं शादी के बाद उसी साल कपल ने एक प्यारी सी बेटी का स्वागत किया, जिसका नाम राहा है।