Khushi Kapoor and Vedang Raina: बॉयफ्रेंड वेदांग रैना के साथ खुशी कपूर ने किया रैंप वॉक, देखे वीडियो
Khushi Kapoor and Vedang Raina: श्रीदेवी और बोनी कपूर की छोटी बेटी खुशी कपूर (Khushi Kapoor) ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रख लिया है। उन्होंने द आर्चीज से अपना डेब्यू किया था, जिसमें अन्य स्टार किड्स भी शामिल थे। वह अपनी तस्वीरों और वीडियोज से फैंस का दिल जीत लेती है। इसके अलावा वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहती है। एक्टर वेदांग रैना के साथ उनकी लिंक अप की खबर आती रहती है। इन दोनों ने साथ में ‘द आर्चीज’ में काम किया था।
बता दें , जोया अख्तर की फिल्म ‘द आर्चीज’ से ही खुशी (Khushi Kapoor) और वेदांग की लव स्टोरी की शुरुआत हुई है। अब एक बार फिर से दोनों के अफेयर की खबरें सामने आने लगी है दरअसल इस कपल ने एक साथ फैशन शो में रैंप वॉक किया। इंडिया कॉउचर वीक 2024 शो में खुशी और वेदांग नजर आए। इन्होंने फेमस डिजाइनर गौरव गुप्ता के आउफिट पहने थे। इन दोनों ने शोस्टॉपर बनकर रैंप वॉक किया। वीडियो में और तस्वीरों में इनकी केमिस्ट्री साफ दिख रही है। दोनों एक-दूसरे से अपनी नजरें नहीं हटा पा रहे थे।
Actors Vedang Raina and Khushi Kapoor turn showstoppers for designer Gaurav Gupta at the Hyundai India Couture Week 2024 in association with Reliance Brands, an initiative by FDCI#IndiaCoutureWeek #KhushiKapoor #KhushiKapoorfans #VedangRaina #FashionInspo #fashioninspiration pic.twitter.com/NBOCYeU6NS
— HT City (@htcity) July 30, 2024
इस मौके पर खुशी कपूर (Khushi Kapoor) की लुक के बारे बात करें तो खुशी ऑफ व्हाइट कलर के लहंगे में नजर आईं। उन्होंने मोतियों से बना फिश कट लहंगा पहना था और वेदांग ब्लैक कलर की शेरवानी में दिखाई दिए। वैसे इवेंट में दोनों ही खूबसूरत लग रहे थे। हालांकि, कपल ने कभी मीडिया के सामने आपने रिश्ते की पुष्टि नहीं की, लेकिन अक्सर दोनों को एक साथ कई बार स्पॉट किया गया है।
खुशी कपूर (Khushi Kapoor) के वर्कफ्रंट की बात करे तो, जल्द इब्राहिम अली खान के साथ नजर आएंगी। इसके अलावा लव टुडे के हिंदी रीमेक की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म में वह आमिर खान के बेटे जुनैद खान है।
Must Read: Asim Riaz Income: बिग बॉस 13 में मिली थी सबसे कम फीस, अब ले रहे मोटी फीस ये एक्टर