Sshura Khan and Arbaaz Khan: ऑरेंज में ट्विनिंग कर शूरा खान ने अरबाज खान पर लुटाया प्यार, देखे तस्वीरें

Sshura Khan and Arbaaz Khan

Sshura Khan and Arbaaz Khan: अरबाज खान ने पिछले साल 24 दिसंबर को ही स्टार मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान से निकाह किया है. शूरा अरबाज (Sshura Khan and Arbaaz Khan) की दूसरी वाइफ हैं और दोनों ने करीबी रिश्तेदारों और खास दोस्तों के बीच प्राइवेट सेरेमनी में शादी की थी. दोनों की वेडिंग फोटोज भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं. अब शादी के बाद शूरा ने पहली बार पति संग रोमांटिक तस्वीरें शेयर की हैं.

शूरा खान ने अरबाज खान (Sshura Khan and Arbaaz Khan) से शादी के बाद से अपने सोशल मीडिया पर सिर्फ अपनी शादी की ही तस्वीरें पोस्ट की हैं. अरबाज खान की वाइफ सोशल मीडिया पर काफी कम एक्टिव रहती हैं. वहीं अब शादी के एक महीने बाद उन्होंने पति संग कुछ फोटोज अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट की हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Celebs Nagari (@celebsnagari)

ऑरेंज टीशर्ट में कपल की ट्विनिंग

शूरा खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर तीन तस्वीरें शेयर की हैं. खास बात ये है कि इनमें कपल (Sshura Khan and Arbaaz Khan) ऑरेंज टीशर्ट में ट्विनिंग की है. फोटोज में अरबाज और शूरा एक दूसरे को प्यार भरी नजरों से देखते और कोजी होती दिखाई दे रहे हैं. इस पोस्ट को अरबाज खान ने भी अपनी स्टोरी पर शेयर किया है और एक दिल ऐड किया है.

‘पटना शुक्ला’ के सेट पर हुई थी शूरा-अरबाज की मुलाकात

बता दें कि शूरा खान ने रवीना टंडन, राशा थडानी और टीना दत्ता जैसी कई स्टार्स के लिए काम किया है. उनकी और अरबाज (Sshura Khan and Arbaaz Khan) की मुलाकात ‘पटना शुक्ला’ के सेट पर हुई थी. इस फिल्म को खुद अरबाज खान ने ही प्रोड्यूस किया था. सेट पर ही कपल की दोस्ती हुई और दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया. दोनों की शादी में उनकी फैमिली और दोस्तों ने शिरकत की थी. इस दौरान अरबाज खान और उनकी पहली पत्नी मलाइका अरोड़ा के बेटे अरहान भी मौजूद थे जिन्होंने अपनी पापा के लिए खास परफॉर्मेंस भी दी थी.

Must Read: Anushka Sharma and Virat Kohli 2nd Child: दूसरी बार पेरेंट्स बनने जा रहे हैं अनुष्का शर्मा और विराट कोहली, मिस्टर 360 ने किया कन्फर्म