Aamir Khan and Kiran Rao After Divorce: तलाक के बाद आमिर खान ने किरण राव से पुछा ‘मेरे अंदर क्या कमी थी?

Aamir Khan and Kiran Rao

Aamir Khan and Kiran Rao After Divorce: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान और उनकी पूर्व पत्नी किरण राव (Aamir Khan and Kiran Rao) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म लापता लेडीज’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। दोनों अपनी इस फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। अब हाल ही में आमिर खान ने किरण राव से तलाक पर खुलकर बात की।

आमिर ने बताया कि तलाक के बाद उन्होंने किरण से पूछा था कि उनमें क्या कमी थी? वह भविष्य में कैसे बेहतर कर सकते हैं। इस पर किरण राव ने उन्हें ऐसे-ऐसे पॉइंट्स गिनवा दिए थे, जिन्हें सुनकर आमिर शॉक्ड रह गए थे।

आमिर खान ने किरण राव से किया सवाल

आमिर खान ने हाल ही में ‘एबीपी’ के आइडियाज ऑफ इंडिया समिट में अपने तलाक (Aamir Khan and Kiran Rao) पर खुलकर बात करते हुए कहा कि ‘एक मज़ेदार चीज है। हम लोगों का तलाक अभी हुआ है आप लोगों को पता ही होगा। एक दिन शाम को मैं बैठा हुआ था, मैंने बोला किरण एक पति के रूप में मुझमें क्या कमी थी? मैं अपने आप में क्या सुधार कर सकता हूं? अभी आगे चल रहा हूं लाइफ में।’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

किरण राव ने गिनाई कमियां

आमिर खान ने आगे बताया कि जैसे ही मैंने पूछा किरण (Aamir Khan and Kiran Rao) अपनी लिस्ट के साथ तैयार थीं। ‘इसके बाद किरण ने कहा हां लिखो.. और बाकायदा मुझे पॉइंट्स लिखवाए गए। आप बहुत बात करते हैं। आप किसी को बात नहीं करने देते। अपने ही पॉइंट पर अड़े रहते हैं और कुछ 15-20 प्वाइंट्स मैंने लिखे हैं।’ बता दें कि आमिर खान ने साल 2005 में किरण राव के साथ दूसरी शादी की थी, दोनों का एक बेटा आजाद है। साल 2021 में दोनों अलग हो गए थे।

किरण राव के साथ काम करने पर क्या बोले थे आमिर

वहीं हाल ही में जब आमिर खान से सवाल किया गया कि वह तलाक के बाद भी किरण राव (Aamir Khan and Kiran Rao) के साथ कैसे काम कर रहे हैं। इस पर एक्टर ने जवाब देते हुए कहा था कि ‘ये कोई डॉक्टर ने कहा है कि अगर तलाक हो जाता है तो आप फौरन दुश्मन हो जाते हैं? मैं खुद को खुशकिस्मत समझते हैं कि किरण राव मेरी जिंदगी में आईं और उनके साथ सफर काफी शानदार रहा।’ वहीं किरण ने कहा था कि न्हें एक-दूसरे के साथ काम करने में मजा आता है। दोनों ने तलाक के बाद साथ में फिल्म ‘लापता लेडीज’ में काम किया है।

Must Read: शादी के जोड़े में Rakul Preet Singh and Jackky Bhagnani की अनदेखी तस्वीरें