
Aamir Khan New House: फिल्मों से दूर रहने के बाद भी आमिर खान ने ख़रीदा 9.75 करोड़ का नया घर

Aamir Khan New House: बॉलीवुड के ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ आमिर खान (Aamir Khan) पहचान के लिए किसी परिचय की मोहताज नही हैं। एक्टर ने भले ही अपने बचपन में बेहद गरीबी देखी और कड़े संघर्षों का सामना किया, लेकिन आज उनका नाम इंडस्ट्री के अमीर स्टार्स की लिस्ट में आता है। आज उनके पास खुद का कमाया हुआ गाड़ी, बंगला और शोहरत है। एक्टर के पास खुद के कई बंगले हैं। इसी बीच हाल ही में उन्होंने एक और करोड़ों की प्रॉपर्टी खरीदी है, जिसकी कीमत सुन फैंस के होश उड़ रहे हैं।
View this post on Instagram
आमिर खान (Aamir Khan) ने मुंबई के पाली हिल में नई प्रॉपर्टी खरीदी है, जिसकी कीमत 9.75 करोड़ रुपये बताई जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आमिर खान की यह प्रॉपर्टी 1,027 स्क्वेयर फिट में बनी हुई है और यह प्रॉपर्टी वेला विस्टा अपार्टमेंट में बनी हुई है।
बताया जा रहा है कि 25 जून को आमिर (Aamir Khan) ने इस प्रॉपर्टी को रजिस्टर्ड कराया है जिसके लिए 58.5 लाख स्टैंप ड्यूटी दी गई है और 30 हजार रुपये का रजिस्ट्रेशन कराया है। वेला विस्टा में नई प्रॉपर्टी के अलावा आमिर का मरिना अपार्टमेंट में भी एक लग्जरी फ्लैट है, जो पाली हिल में ही स्थित है।
Must Read: Kalki Box Office Collection: कल्कि 2898 एडी ने तोड़े रिकोर्ड, पहले ही दिन छुआ 100 करोड़ का आंकड़ा
बता दें, इसके अलावा आमिर (Aamir Khan) के पास मुंबई के पॉश इलाके में एक आलीशान घर है, जिसे एक्टर ने 2009 में खरीदा था। उस वक्त इस घर की कीमत लगभग 18 करोड़ रुपये थी। साल 2013 में एक्टर ने 7 करोड़ का पंघनी में भी एक बंगला लिया था। आमिर ने कॉमर्शियल प्रॉपर्टीज में काफी पैसा इनवेस्ट किया है।