Kalki Box Office Collection: कल्कि 2898 एडी ने तोड़े रिकोर्ड, पहले ही दिन छुआ 100 करोड़ का आंकड़ा

Kalki

Kalki Box Office Collection: नाग अश्विन द्वारा निर्देशित, कल्कि (Kalki) 2898 एडी 27 जून को पर्दे पर रिलीज हो गई है।फिल्म में अमिताभ बच्चन, कमल हसन, प्रभास, दीपिका पादुकोण और दिशा पाटनी ने अपनी शानदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया है। ओपनिंग डे पर ही इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड्स तोड़ डाले हैं। इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी का कीर्तिमान स्थापित कर दिया है।

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म कल्कि (Kalki) 2898 एडी के बॉक्स ऑफिस आंकड़ों की जानकारी दी है। तरण ने एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा, नॉन हॉलीडे, मिड वीक रिलीज और इंडिया वर्सेज इंग्लैंड का टी20 वर्ल्ड कप 2024 सेमी फाइनल मैच होने के बावजूद, कल्कि 2898एडी ने फैंटास्टिक शुरूआत करते हुए 2024 की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बन गई है। पूर्व. पश्चिम. उत्तर. और, ज़ाहिर है, दक्षिण – #कल्कि2898एडी की लहर पूरे देश में छाई हुई है… सबसे अच्छी बात यह है कि फिल्म ने टायर-2 और टायर-3 केंद्रों पर बेहतरीन परफॉर्म किया है और यदि यह ट्रेंड जारी रहा, तो बड़े पैमाने पर कमाई से #कल्कि2898एडी को लंबे समय में एक मजबूत कलेक्शन हासिल करने में मदद मिलेगी। कल्कि 2898 एडी ने वर्ल्डवाईड ग्रास 190 करोड़ की कमाई कर ली है।

कल्कि (Kalki) 2898 एडी के तेलुगु वर्जन ने सबसे ज्यादा कलेक्शन किया है। तेलुगु में इसने 64.5 करोड़ , वहीं तमिल में 4 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। कल्कि 2898 एडी के हिंदी वर्जन ने ओपनिंग डे पर 24 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। वहीं फिल्म के कन्नड़ वर्जन ने 0.3 तो मलयालम वर्जन ने 2.2 करोड़ की कमाई की है।

अर्ली ट्रेंड्स की मानें तो कल्कि (Kalki) 2898 एडी ने ओपनिंग डे पर 95 से 100 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है, इस हिसाब से फिल्म ने शाहरुख खान की ‘जवान’ का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है। मालूम हो, जवान ने ओपनिंग डे पर 65 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

Must Read: Eijaz Khan and Pavitra Punia: एजाज खान ने पवित्रा पुनिया संग ब्रेकअप पर तोड़ी चुप्पी, मुझे नहीं पता टूटे दिल से…