Aamir Khan-Kiran Rao Marriage: पेरेंट्स के दबाव में हुई आमिर खान-किरण राव की शादी, जाने उनके कई बड़े खुलासे
Aamir Khan-Kiran Rao Marriage: साल 2021 में किरण राव और आमिर खान (Aamir Khan-Kiran Rao) ने अपने तलाक की घोषणा कर सबको चौंका दिया था। शादी के 15 साल साथ रहने के बाद यह कपल अलग हो गया था और अब दोनों के बीच अच्छी दोस्ती है। कई जगहों पर दोनों को एक साथ स्पॉट किया जाता है। इसी बीच हाल ही में किरण राव ने आमिर संग अपनी शादी को लेकर खुलासा किया।
View this post on Instagram
हाल ही में एक इंटरव्यू में किरण राव ने बताया कि शादी करने से पहले वो और आमिर खान (Aamir Khan-Kiran Rao) एक साल तक साथ रहे थे। किरण ने कहा कि हम दोनों ने अपने माता-पिता की वजह से शादी की थी। उन्होंने कहा कि शादी खासतौर पर महिलाओं को दबा देती है और हम इस मामले पर पर्याप्त बातचीत नहीं करते हैं।
बता दें, आमिर खान और किरण राव (Aamir Khan-Kiran Rao) ने 2005 में शादी रचाई थी। दोनों की मुलाकात फिल्म लगान के सेट पर हुई थी। हालांकि, शादी के 15 साल बाद उन्होंने 2021 में अलग होने का फैसला किया। हालांकि, दोनों अलग होकर भी अपने बच्चों के लिए एक साथ साथ नजर आते हैं।