Prabhas Marriage Plan: शादी को लेकर प्रभास ने तोड़ी चुप्पी, बताया कब शादी करेंगे?
Prabhas Marriage Plan: पैन इंडिया स्टार प्रभास (Prabhas) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. उनकी यह फिल्म बहुत ही धांसू होने वाली है. खैर इसी बीच अभिनेता ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर दिया है, जिसके बाद से वह लगातार चर्चा का विषय बने हुए हैं. इस पोस्ट में अभिनेता ने किसी खास का जिक्र किया है, जिसके बाद से अफवाहों का बाजार गर्म है कि प्रभास जल्द शादी करने वाले हैं. हालांकि एक इवेंट के दौरान अपनी शादी की अटकलों पर अभिनेता ने चुप्पी तोड़ी है. तो चलिए जानते हैं कि आखिर इस बात में कितनी सच्चाई है.
कब शादी करेंगे प्रभास?
प्रभास (Prabhas) शादी कब करेंगे और सलमान खान शादी कब करेंगे? इन दोनों ही सवालों से उनके फैंस परेशान रहते हैं. प्रभास के अफेयर के चर्चे भी खूब रहते हैं, लेकिन कभी भी उन्होंने शादी की खबरों पर मुहर नहीं लगाई है. उन्होंने फैंस के इस सवाल पर भी रिएक्शन बहुत ही कम दिया है. कुछ दिनों पहले रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि कल्कि 2898 एडी अभिनेता इस साल शादी कर सकते हैं लेकिन अब इसी फिल्म के इवेंट के दौरान उन्होंने साफ कर दिया है कि शादी के लिए वह किसी भी तरह की जल्दबाजी में नहीं हैं.
View this post on Instagram
शादी की खबरों पर क्या बोले प्रभास?
शादी की खबरों पर प्रभास (Prabhas) ने कहा, ‘इतनी जल्दी मैं शादी नहीं करने जा रहा हूं, क्योंकि मैं अपनी फीमेल फैंस की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाना चाहता हूं’. बता दें कि पिछले साल आई फिल्म आदिपुरुष के दौरान ऐसी चर्चा थी कि प्रभास कृति सेनन को डेट कर रहे हैं, हालांकि दोनों ने अभी तक न तो इन अफवाहों पर मुहर लगाई है और न ही इसका खंडन किया है. वहीं बाहुबली के दौरान कहा जा रहा था कि प्रभास और अनुष्का शेट्टी साथ हैं. हालांकि बाद में अभिनेता ने इस बात का खंडन किया था और कहा था कि उनको ऐसी बातों से फर्क नहीं पड़ता है.
कब रिलीज हो रही कल्कि 2898 एडी?
वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी फिल्म कल्कि 2898 एडी जल्द रिलीज होने वाली है. अभिनेता इस फिल्म को लेकर काफी व्यस्त चल रहे हैं. इस फिल्म को नाग अश्विन डायरेक्ट कर रहे हैं. प्रभास (Prabhas) के अलावा फिल्म में दीपिका पादुकोण और अमिता बच्चन भी नजर आने वाले हैं. यह फिल्म हिंदू माइथोलॉजी पर आधारित है. बड़े बजट में तैयार हुई इस फिल्म को 27 जून को थिएटर्स में रिलीज किया जाएगा.