Abdu Rozik Engagement: अब्दु रोजिक ने दिखाई होने वाली दुल्हन की झलक, इंगेजमेंट रिंग फ्लाॅन्ट

Abdu Rozik

Abdu Rozik Engagement:  ‘बिग बॉस 16’ फेम अब्दु रोजिक (Abdu Rozik) ने इस बात को सच कर दिया कि यदि आप सपना देख सकते हैं, तो आप उसे हासिल भी कर सकते हैं। एक समय था जब लोग बौनेपन के कारण अब्दु का मजाक उड़ाते थे लेकिन अब्दु ने न केवल रूढ़ि को तोड़ा और दुनिया भर में अपने फैंस के दिलों में एक बड़ी जगह बनाई।

इतना ही नहीं अब तो छोटे भाईजान दूल्हा बनने जा रहे हैं। उन्हें अपनी ‘ड्रीम गर्ल’ मिल गई है और वह 7 जुलाई 2024 में उससे शादी करने के लिए तैयार हैं। अप्रैल 2024 में अब्दु (Abdu Rozik) ने अपने जीवन के प्यार अमीरा से सगाई की थी, जो शारजाह में बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की पढ़ाई कर रही हैं।

इसका खुलासा अब्दू (Abdu Rozik) ने हाल में किया। 10 मई को अब्दू ने अपनी सगाई की तस्वीरें शेयर की। पहली फोटो में वह अपनी मंगेतर की हार्ट शेप की डायमंड रिंग दिखाते नजर आए।

एक अन्य तस्वीर में वह अपनी दुल्हन को रिंग पहना रहे थे। हालांकि, अब्दु (Abdu Rozik) ने अपनी दुल्हन का चेहरा नहीं दिखाया।इन तस्वीरों में अब्दु की होने वाली दुल्हन सफेद कलर के बुर्के में दिख रही हैं। अब्दु ने अपनी सगाई की तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा है- अल्हम्दुलिल्लाह। इन तस्वीरों के साथ उन्होंने ढेर सारे हैशटैग्स शेयर किए हैं जिनमें #forever #love #life #engagement #nikkah #bride #wedding #marriage #abdurozik #dubai #sharjah जैसी बातें उन्होंने लिखी है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Abduroziq Official (@abdu_rozik)

इससे पहले अपनी शादी को लेकर खुशखबरी शेयर करते हुए अब्दु (Abdu Rozik) ने कहा था, ‘मैंने अपनी लाइफ में कभी नहीं सोचा था कि मैं इतना लकी हो पाऊंगा कि मुझे ऐसा प्यार मिलेगा, मैं सगाई करने जा रहा हूं। 7 जुलाई की तारीख सेव कर लें। मैं आपको शब्दों में बयां नहीं कर सकता कि मैं कितना खुश हूं।’

बताया जा रहा है कि अब्दु (Abdu Rozik) शारजाह अमीरात की खूबसूरत लड़की अमीरा से शादी रचाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। खबर ये भी है कि ये शादी UAE में होनी है। चर्चा यहां तक है कि अब्दु इस लड़की से फरवरी में दुबई मॉल में सिप्रियानी डॉल्सी में मिले थे।

Must Read: Kareena Kapoor gets Notice From HC: हाईकोर्ट ने करीना कपूर को भेजा नोटिस, जानिए नोटिस की वजह