Kareena Kapoor gets Notice From HC: हाईकोर्ट ने करीना कपूर को भेजा नोटिस, जानिए नोटिस की वजह
Kareena Kapoor gets Notice From HC: बाॅलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor) कानूनी पचड़े में फंस गई हैं। वह तीन साल पहले लाॅन्च हुईं किताब की वजह से मुश्किलों में घिर गईं हैं। दरअसल, करीना कपूर ने दूसरे बेटे जेह के जन्म के समय एक किताब लॉन्च की थी जिसका नाम ‘करीना कपूर खान्स प्रेग्नेंसी बाइबल’ है।
अब इसी टाइटल को लेकर विवाद हुआ। ये मामला कोर्ट तक भी पहुंचा और अब अदालत ने एक्ट्रेस को नोटिस भेजा है।
View this post on Instagram
करीना कपूर की किताब का नाम ‘करीना कपूर (Kareena Kapoor) खान्स प्रेग्नेंसी बाइबल’ है। इस बुक के नाम में ‘बाइबल’ शब्द के प्रयोग करने पर लोगों ने आपत्ति जताई थी।एक वकील ने एमपी हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी। याचिका में करीना कपूर खान पर आरोप लगाया गया था कि उन्होंने बाइबल शब्द का इश्तेमाल कर ईसाई समाज की भावनाओं को आहत किया है। ऐसे में याचिकाकर्ता ने तो कोर्ट से मांग की थी कि इस किताब को बैन किया जाए। साथ ही कहा गया है कि करीना कपूर खान ने सस्ती लोकप्रियता हासिल करने की मंशा से यह किताब लिखी है, जिसका कवर पेज भी आपत्तिजनक है। इसी मामले में अब हाई कोर्ट ने एक्ट्रेस को नोटिस भेजा है।
इस याचिका की सुनवाई करने के बाद जस्टिस गुरपाल सिंह अहलूवालिया की सिंगल जज बेंच ने एक्ट्रेस को नोटिस भेजा है। करीना (Kareena Kapoor) के अलावा किताब को बेचने वाले सेलर्स को भी लीगल नोटिस भेजा गया है। अब अगली सुनवाई 1 जुलाई को हो सकती है।
Must Read: Arjun Bijlani victim of Cyber Fraud: ‘क्रेडिट कार्ड हैक..साइबर फ्रॉड का शिकार हुए अर्जुन बिजलानी