Akshay Kumar Covid Positive: अक्षय कुमार को हुआ कोरोना, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी से बनाई दूरी

Akshay Kumar

Akshay Kumar Covid Positive: एक्टर अक्षय कुमार को लेकर हाल ही में बड़ी खबर सामने आई है। एक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सूत्रों के अनुसार, एक्टर (Akshay Kumar) पिछले दो दिनों से अस्वस्थ महसूस कर रहे थे। वह अपनी नई रिलीज ‘सरफिरा’ के प्रचार के लिए कई जगहों पर जा रहे हैं। उन्होंने आज सुबह अपना कोरोना टेस्ट करवाया, जो पॉजिटिव आया है। एक्टर ने खुद को अलग कर लिया है और अपने डॉक्टरों के द्वारा बताई गई सभी सावधानियां बरत रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

बता दें कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अक्षय (Akshay Kumar) अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में शामिल नहीं हो सकते हैं। कपल की शादी में देश-विदेश से तमाम मेहमान शामिल होंगे, जिनमें किम-क्लो कार्दशियन, जॉन सीना, लालू यादव, ममता बनर्जी और बॉलीवुड स्टार्स हैं। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी 12 जुलाई को है। 13 जुलाई को ‘शुभ आशीर्वाद’ और 14 जुलाई को एक भव्य रिसेप्शन होगा।

बता दें अक्षय (Akshay Kumar) की फिल्म सरफिरा हाल ही में रिलीज हुई है। यह फिल्म जीआर गोपीनाथ के जीवन की घटनाओं पर आधारित है। इस फिल्म को लोगों का मिलाजुला रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म का निर्देशन सुधा कोंगरा ने किया है। अक्षय के अलावा राधिका मर्चेंट, सीमा बिस्‍वास, परेश रावल और जय उपाध्‍याय भी अहम भूमिका में हैं।

Must Read: Janhvi Kapoor ने ट्रेडिशनल लुक में ढहाया गर्दा