Anant-Radhika Wedding: अंबानी हाउस में राधिका का हुआ ग्रैंड वेलकम, वीडियो आया सामने

Anant-Radhika

Anant-Radhika Wedding: कई दिनों से चर्चा में बनी राधिका मर्चेंट 12 जुलाई को अनंत अंबानी (Anant-Radhika) की हो गई हैं। बीते शुक्रवार कपल की शादी मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में धूमधाम से हुई, जहां दुल्हन बनी राधिका सबका खूब दिल जीतती दिखीं। वही, अनंत अंबानी जब राधिका को शादी कर अपने एंटीलिया वाले घर लेकर पहुंचे तो परिवार ने उनका धूमधाम से स्वागत किया, जिसका वीडियो खूब चर्चा में बना हुआ है।

सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि राधिका मर्चेंट जैसे ही दुल्हन बन अंबानी हाउस पहुंची, तो उन पर लगातार फूलों की बरसात हुई। परिवार ने पूजा-आरती कर पूरे रीति रीवाज के साथ छोटी बहू का गृह प्रवेश किया। इस दौरान एंटीलिया का स्टाफ बैकग्राउंड में मालिक की जय कहते सुनाई दिए।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ambani Family (@ambani_update)

वहीं बड़े भाई आकाश और भाभी श्लोका ने अपने अपने देवर देवरानी (Anant-Radhika) का तिलक लगाकर स्वागत किया। इस पर अनंत-राधिका ने पैर छूकर भैय्या-भाभी का आशीर्वाद लिया।

वहीं, दूल्हे की बहन ईशा ने भी तिलक लगाकर भाई-भाभी (Anant-Radhika) का वेलकम किया। इस दौरान नई नवेली दुल्हन बेहद खुश नजर आईं। फैंस इन वीडियोज को खूब लाइक कर रहे हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।

Must Read: Akshay Kumar Covid Positive: अक्षय कुमार को हुआ कोरोना, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी से बनाई दूरी

बता दें, अनंत-राधिका (Anant-Radhika) की शादी के फंक्शन 29 जून से शुरू हो गए थे। मामेरू सेरेमनी के बाद संगीत, हल्दी और मेहंदी फंक्शन सेलिब्रेट किए गए और फिर 12 जुलाई को कपल शादी के बंधन में बंध गया। अब शनिवार यानी आज कपल की आशीर्वाद सेरेमनी है और 14 जुलाई को ग्रेंड रिसेप्शन पार्टी आयोजित की जाएगी।