
Amitabh Bachchan Smoke: एक दिन में 200 सिगरेट पी जाते थे अमिताभ बच्चन, जाने उनकी ही जुबानी किस्सा

Amitabh Bachchan Smoking: अमिताभ बच्चन अपनी स्ट्रिक्ट लाइफस्टाइल के लिए जाने जाते हैं. वो अब न स्मोक करते हैं और न ही शराब पीते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि एक समय ऐसा था जब अमिताभ (Amitabh Bachchan) एक दिन में 200 सिगरेट पी जाते थे. एक पुराने इंटरव्यू में अमिताभ ने इसके बारे में बात की थी. अमिताभ ने बताया कि वो नॉनवेज नहीं खाते हैं लेकिन उनकी पत्नी जया खाती हैं.
200 सिगरेट पीते थे अमिताभ
अमिताभ(Amitabh Bachchan) ने कहा- ‘मैं स्मोक नहीं करता और न ही ड्रिंक करता हूं और न ही मीट खाता हूं. ये किसी धर्म की वजह से नहीं है बल्कि टेस्ट की वजह है. मेरे परिवार में मेरे पापा वेजिटेरियन थे और मेरी मां नहीं. वैसे ही जया मीट खाती हैं और मैं नहीं. मैं पहले मीट खाता था. यहां तक कि मैं ड्रिंक और स्मोक भी करता था, लेकिन अब सब छोड़ दिया है.’
View this post on Instagram
‘कोलकाता में मैं एक दिन में 200 सिगरेट पीता था, हां 200. लेकिन मुंबई आने के बाद मैंने छोड़ दिया. मैं ड्रिंक भी करता था, कुछ भी जो हाथ में आए पी लेते थे. लेकिन कुछ सालों पहले मैंने डिसाइड किया कि मुझे इसकी जरुरत नहीं है. इन आदतों की वजह से मुझे कोई दिक्कत नहीं होती है, सिवाय जब मैं विदेश में शूट कर रहा होता हूं. क्योंकि वहां वेजिटेरियन खाने को लेकर दिक्कत होती है.’
कॉलेज के दिनों होती थी अमिताभ की लड़ाइयां
आगे अमिताभ (Amitabh Bachchan) ने कहा कि वो अहिंसक इंसान हैं. अमिताभ ने कहा- मुझे नहीं लगता कि मैं हिंसक इंसान हूं. मैं अपना आपा भी नहीं खोता हूं. हां, कॉलेज के दिनों में जरुरत कुछ लड़ाइयां होती थीं, लेकिन बस इतना ही. स्क्रीन पर लड़ाई बहुत अनरियल होती है. ये शानदार होनी चाहिए और लोग इसे वैसे ही स्वीकार करते हैं.