Govinda Latest Video: व्हील चेयर पर बैठकर हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए गोविंदा, देखे वीडियो
Govinda Latest Video: 1 अक्टूबर को बॉलीवुड एक्टर गोविंदा (Govinda) के साथ बड़ा हादसा हो गया था। एक्टर अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर साफ कर रहे थे और तभी गलती से उके पैर पर गोली चल गई। ऐसे में गोविंदा तीन दिन से अस्पताल में भर्ती रहे और नॉर्मल कंडीशन होने पर आज उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और एक्टर अपने घर लौट रहे हैं। जहां से उनकी वीडियो सामने आई है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि गोविंदा (Govinda) व्हील चेयर पर बैठकर अस्पताल से बाहर आ रहे हैं और मीडिया को देख हाथ जोड़ कर सबका आभार कर रहे हैं।
उनके पैर पर गोली लगने के प्लास्टर किया गया है। ऐसे में एक्टर (Govinda) को चलने में दिक्कत होने के कारण उन्हें व्हील चेयर पर बैठाकर घर लाया गया।
#WATCH | Mumbai: Actor and Shiv Sena leader Govinda discharged from CritiCare Asia in Mumbai.
He was admitted here after he was accidentally shot in the leg by his own revolver. pic.twitter.com/XU1Tidt7hu
— ANI (@ANI) October 4, 2024
इस दौरान एक्टर (Govinda) की पत्नी सुनीता आहूजा उनके साथ आगे-आगे नजर आ रही हैं और उनका परिवार एक्टर को घर ले जाते वक्त काफी खुश नजर आ रहा है।
बता दें, गोविंदा (Govinda) को पैर में काफी गहराई तक गोली लगी थी, जिसके कारण उनके पैर में 8-10 टांके लगे। अब एक्टर की तबीयत पहले से काफी बेहतर है।
गोविंदा (Govinda) को गोली लगने के बाद उनकी फैमिली के अलावा करीबी दोस्त और रिश्तेदार अस्पताल उनका हाल जानने पहुंचे थे। उनके भांजे कृष्णा अभिषेक की वाइफ कश्मीरा शाह, विनय आनंद, भांजी आरती सिंह, रवीना टंडन, जैकी भगनानी, शिल्पा शेट्टी, डेविड धवन और राजपाल यादव जैसे स्टार्स गोविंदा का हाल-चाल जानने पहुंचे थे।
Must Read: बॉलीवुड में हुई फ्लॉप Tamannaah Bhatia, जाने नेटवर्थ