Anant and Radhika Cruise Party: अनंत और राधिका की पार्टी में बड़ा पाव में आया बाल, ओरी ने जारी किया वीडियो

Anant and Radhika

Anant and Radhika Cruise Party: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट (Anant and Radhika) का वेडिंग फंक्शन काफी धूमधाम से चल रही है। इन दिनों बॉलीवुड स्टार्स से लेकर पॉप स्टार्स तक उनके फंक्शन का हिस्सा बने हुए है। अंबानी परिवार वैसे ही अपने ग्रैंड इवेंट्स के लिए मशहूर है, ऐसे में उन्होंने अनंत और राधिका की शादी के लिए पानी की तरह पैसे बहाए हैं। इसी बीच अनंत की पार्टी से सोसल मीडिया स्टार ओरी ने एक ऐसा वीडियो शेयर किया है, जो खूब वायरल हो रहा है।

दरअसल, ओरी ने पिछले दिनों यूरोप में आयोजित अनंत-राधिका (Anant and Radhika) की क्रूज पार्टी अटैंड की थी। उस पार्टी से हाल ही उन्होंने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह वड़ा पाव खाते नजर आए, लेकिन उनके वड़े पाव का स्वाद तब खराब हो गया, जब उसमें से बाल निकला। ओरी द्वारा शेयर वीडियो में मेहमानों को एक स्टॉल से कॉन्टिनेंटल खानों का लुत्फ उठाते हुए देखा जा सकता है। वहां अलग-अलग तरह के पास्ता और सॉस से लेकर पनीर और बॉम्बोलोन के अलग-अलग फूड का स्टॉल लगा हुआ है। ऐसे में ओरी ने अपनी दोस्त तानिया श्रॉफ के साथ पास्ता वगैरह एन्जॉय करने के बाद वड़ा पाव टेस्ट करने का सोचा।

उन्होंने वड़ा पाव की एक बड़ी सी बाइट ली और फिर तानिया ने उसे खाया और ‘वाह’ कहते हुए रिएक्ट किया। पहला निवाला खाने के तुरंत बाद उनकी खुशी मायूसी में बदल गई। तानिया ने वड़ा पाव के अंदर मिले बाल को दिखाया, और कहती नजर आईं, “मैं एक और निवाला खाना चाहती थी लेकिन इसमें एक बाल है।”

बता दें, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट (Anant and Radhika) महज दो दिनों में एक दूसरे के हो जाएंगे। कपल की शादी 12 जुलाई को धूमधाम से होगी और इसके बाद उनकी शादी का फंक्शन दो दिनों तक चलेगा। 13 जुलाई को आशीर्वाद समारोह के बाद 14 जुलाई को ग्रेंड वेडिंग पार्टी दी जाएगी।

Must Read: Jacqueline Fernandez ED summons: फिर ईडी के चंगुल में फंसी जैकलीन फर्नांडिस, समन जारी फिर होगी पूछताछ