Jacqueline Fernandez ED summons: फिर ईडी के चंगुल में फंसी जैकलीन फर्नांडिस, समन जारी फिर होगी पूछताछ
Jacqueline Fernandez ED summons: एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) साल 2022 में महाठग सुकेश चंद्रशेखर के 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फंसी थीं। हालांकि, अभी तक भी उनका इस केस से पीछा नहीं छूटा है। हाल ही में खबर सामने आई है कि ईडी ने फिर से जैकलीन फर्नांडिस को समन भेजा है और उनसे इस मामले में फिर से पूछताछ की जाएगी।
बुधवार को न्यूज एजेंसी एएनआई ने जानकारी दी है कि प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से जैकलीन (Jacqueline Fernandez) को समन भेजा गया है। उनसे आरोपी सुकेश के 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ की जाएगी।
View this post on Instagram
इससे पहले भी कई बार इस मामले में जैकलीन फर्नांडीस (Jacqueline Fernandez) से सवाल-जवाब किए जा चुके हैं। ईडी की पूछताछ के दौरान की जैकलीन ने सुकेश चंद्रशेखर संग रिलेशनशिप की बात भी कबूली थी।
बता दें कि 17 अगस्त 2022 में ईडी ने जैकलीन (Jacqueline Fernandez) के खिलाफ सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की थी। चार्जशीट के मुताबिक जैकलीन ने मुख्य आरोपी सुकेश से महंगे तोहफे लिए थे। बाद में ईडी ने एक्ट्रेस की 7 करोड़ की संपत्ति भी जब्त कर ली थी।