
Ananya Panday and Walker Blanco: अनन्या पांडे को फिर हुआ प्यार वॉकर ब्लांको ने कहा ‘आई लव यू’

Ananya Panday and Walker Blanco: कहते हैं कि इश्क और मुश्क छिपाए नहीं छिपते। मोहब्बत भले ही लाख पर्दों के पीछे छिपकर की जाए एक ना एक दिन उसका राज खुल ही जाता है। ऐसा ही कुछ अनन्या पांडे (Ananya Panday) और मॉडल Walker Blanco के साथ हुआ।
बीते कई दिनों से बी-टाउन के गलियारों में खबरें थी कि अदित्य राॅय कपूर से ब्रेकअप के बाद अनन्या (Ananya Panday) को नया प्यार मिल गया है। अनन्या का नाम मॉडल Walker Blanco के साथ जुड़ रहा था। हालांकि दोनों ही इस पर चुप्पी बनाए बैठे हैं।
View this post on Instagram
खबरों की मानें तो अनन्या (Ananya Panday) और मॉडल वॉकर ब्लैंको की मुलाकात अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में हुई थी। वहीं आज अनन्या के प्यार राज खुल गया है। दरअसल, इनन्या पांडे आज यानि 30 अक्टूबर को 26 साल की हो गई हैं। ऐसे में उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड वॉकर ब्लैंको ने उनके लिए एक प्यार भरा बर्थडे पोस्ट किया है।
वॉकर ने अपनी इंस्टा स्टोरी में अनन्या (Ananya Panday) की एक अनदेखी फोटो शेयर की है जिसमें वो एक रेस्टोरेंट में बैठी दिख रही हैं। वो कैमरे की तरफ देखकर मुस्कुरा रही थीं। इस फोटो को शेयर करते हुए वॉकर ने कैप्शन में लिखा-‘हैप्पी बर्थडे ब्यूटिफुल। आप बहुत ज्यादा स्पेशल हो। आई लव यू एनी।’ अब फैंस सवाल कर रहे हैं कि क्या उन्होंने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अनन्या पांडे (Ananya Panday) के रयूमर्ड बॉयफ्रेंड वॉल्कर ब्लैनको यूएस के रहने वाले हैं। उन्होंने अपना ज्यादातर समय मियामी, फ्लोरिडा में बिताया है।अनन्या पांडे के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने 2019 में स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से डेब्यू किया था।इसके बाद वो पति पत्नी और वो खाली पीली, गहराइयां, लाइगर, ड्रीम गर्ल 2, खो गए हम कहां, CTRL जैसी फिल्मों में नजर आईं।