Anil Kapoor Income: अनिल कपूर ने 10 करोड़ की डील को मारी लात, जानिए आखिर क्या वजह रही?
Anil Kapoor Income: बी-टाउन स्टार्स अक्सर अपनी फिल्मों के साथ-साथ विज्ञापनों को लेकर भी सुर्खियों में छाए रहते हैं। इन विज्ञापनों को करने के लिए स्टार्स अच्छी खासी रकम लेते हैं। लेकिन फैंस के दिलों पर राज करने वाले अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने विज्ञापनों को लेकर एक बड़ा एग्जांपल पर सेट किया है। दरअसल, अनिल कपूर को पान मसाला की एड मिली थी जिसके लिए उन्हें 10 करोड़ का ऑफर मिला था। लेकिन अनिल ने इन 10 करोड़ को लात मार दी।
View this post on Instagram
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने 10 करोड़ का एक पान मसाला विज्ञापन ठुकरा दिया है।अनिल अपने फैंस के लिए अपनी जिम्मेदारी को लेकर काफी गंभीर रहते हैं और ऐसे में वो ऐसे प्रोडक्ट्स का प्रमोशन नहीं करते जो उनके फैंस की सेहत के लिए हानिकारक हो। वे एक हेल्दी लाइफस्टाइल को बढ़ावा देने के लिए जाने जाते हैं और उनके लिए पैसों से ज्यादा अपने सिद्धांत महत्वपूर्ण हैं।
अनिल कपूर (Anil Kapoor) के अलावा ऐसे कई स्टार्स हैं, जिन्होंने इस तरह के प्रोडक्ट्स का प्रमोशन करने से मना कर दिया। इस लिस्ट में आर माधवन का नाम भी शामिल है। आर माधवन ने अनिल कपूर से पहले पान मसाला के एक विज्ञापन करने से मना कर दिया था। इसी साल अगस्त में उन्हें एक पान मसाला ब्रांड का एंबेसडर बनने के लिए बहुत अच्छी रकम की पेशकश की गई थी लेकिन आर माधवन ने अपने फैंस के लिए ईमानदारी बरतते हुए और अपने दर्शकों की जिम्मेदारी को ध्यान में रखते हुए इस ऑफर को स्वीकार नहीं किया।
Must Read: Kapil Sharma Income: रईसी के मामले में काफी आगे बढ़े कपिल शर्मा, नेटवर्थ में इन कलाकारों को दी मात