Kapil Sharma Income: रईसी के मामले में काफी आगे बढ़े कपिल शर्मा, नेटवर्थ में इन कलाकारों को दी मात

Kapil Sharma

Kapil Sharma Net Worth: जब बात टीवी के पॉपुलर स्टार्स की हो रही हो तो ‘अनुपमा’ फेम रुपाली गांगुली से लेकर ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के दिलीप जोशी जैसे नाम याद आते हैं. ये सितारे अपने शोज के हर एपिसोड के लिए भारी-भरकम फीस चार्ज करते हैं. लेकिन रईसी के मामले में जाने-माने कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने सभी टीवी स्टार्स को मात दे दी है.

कपिल शर्मा (Kapil Sharma) इंडियन टेलीविजन के सबसे अमीर स्टार बन गए हैं. मनीकंट्रोल की मानें तो अपने कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ को होस्ट करने के लिए वे हर एपिसोड के 5 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं. इस शो का दूसरा सीजन इन दिनों स्ट्रीम हो रहा है. ऐसे में साफ है कि कपिल के पास बेशुमार दौलत है जिसकी वजह से वे अमीर एक्टर्स के लिस्ट में टॉप पर आ गए हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma)

कितनी है कपिल शर्मा की नेटवर्थ (Kapil Sharma Net Worth)

कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के पास मुंबई के अंधेरी में अपना एक आलीशान बंगला है. हाउसिंग डॉट कॉम और मैजिक ब्रिक्स की मानें तो इसकी कीमत 15 करोड़ रुपए. कपिल के पास लग्जिरियस गाड़ियों का भी खास कलेक्शन है जिसमें एक वोल्वो XC90, एक मर्सिडीज-बेंज S350, एक रेंज रोवर इवोक और एक हाई-एंड डिज़ाइन वैनिटी वैन शामिल है. कुल मिलाकर वे 5 करोड़ की गाड़ियों के मालिक हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक कपिल शर्मा की नेटवर्थ कुल 300 करोड़ रुपए है.

रुपाली गांगुली-दिलीप जोशी की नेटवर्थ

टीवी के कुछ पॉपुलर एक्टर्स की नेटवर्थ की बात करें तो अनुपमा फेम रुपाली गांगुली 20-25 करोड़ रुपए की संपत्ति की मालिक हैं. वहीं दिलीप जोशी की नेटवर्थ 47 करोड़ रुपए है.

Must Read: Salman Khan and Lawrence Bishnoi: लॉरेंस बिश्नोई से माफी मांगेगी सोमी अली, सलमान को नहीं पता था काले हिरण को पूजते…

कपिल शर्मा की फिल्में (Kapil Sharma Films)

कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ना सिर्फ टीवी होस्ट हैं बल्कि वे एक्टिंग में भी अपना हाथ आजमा चुके हैं. वे ‘किस किसको प्यार करूं’ (2015), ‘फिरंगी’ (2017), ‘ज्विगाटो’ (2023) और ‘क्रू’ (2024) जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं.