Animal Box Office Collection: जानिए कितना हुआ ‘एनिमल’ का बुधवार को कलेक्शन, जाने 20वे दिन…

Animal

Animal Box Office Collection: रणबीर कपूर स्टारर फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन से तहलका मचा रही है. फिल्म हर रोज दिन कमाई के रिकॉर्ड तोड़ रही है. घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ से ज्यादा के कलेक्शन के साथ ‘एनिमल’ रणबीर कपूर के अब तक के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. रिलीज के 20 दिन बाद भी फिल्म करोड़ों में कमा रही है.

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘एनिमल’ (Animal) ने जहां 19वें दिन 5.5 करोड़ रुपए की शानदार कमाई की थी तो वहीं अब 20वें दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है. शुरुआती आंकड़ों की मानें तो 20वें दिन फिल्म ने अब तक 4.58 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. इसी के साथ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कुल कलेक्शन अब 528.27 करोड़ रुपए हो गया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Animal The Film (@animalthefilm)

रणबीर की ब्लॉकबस्टर फिल्म बनी ‘एनिमल’

‘एनिमल’ (Animal) को संदीप वांगा रेड्डी ने डायरेक्ट किया है. फिल्म का विक्की कौशल की ‘सैम बहादुर’ के साथ क्लैश हुआ था. इसके बावजूद ‘एनिमल’ ने न सिर्फ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर बल्कि वर्ल्डवाइड भी 850 क्लब के पार हो गई है.

फिल्म (Animal) में रणबीर कपूर लीड एक्टर के रोल में दिखाई दिए हैं. वहीं अनिल कपीर ने उनके पिता की भूमिका निभाई है. इसके अलावा रश्मिका मंदाना, बॉबी देओल और तृप्ति डिमरी भी फिल्म का हिस्सा हैं.

Must Read: अपने लुक से Lauren Gottlieb ने समुद्र में बढ़ाई गर्मी