
Aniruddhacharya Maharaj in Bigg Boss: वायरल हो रही है अनिरुद्धाचार्य महाराज द्वारा सलमान खान के पैर छूने की तस्वीर, जाने सच्चाई

Aniruddhacharya Maharaj in Bigg Boss: 6 अक्टूबर को विवादित रियालिटी शो ‘बिग बाॅस 18’ था। इस शो के ग्रैंड प्रीमियर पर कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज (Aniruddhacharya Maharaj) भी मेहमान बनकर आए थे। उन्होंने होस्ट सलमान खान को भगवद गीता भी दी थी। जैसे ही ये खबर भक्तों को पता चली, वो विरोध करने लगे।
इसके बाद कथावाचक ने माफी भी मांगी लेकिन इसी बीच उनकी एक तस्वीर वायरल हो रही है। अनिरुद्धाचार्य महाराज (Aniruddhacharya Maharaj), Salman Khan के पैर छूते नजर आ रहे हैं। इससे पहले आप कुछ गलत सोचे तो हम आपको बता दें कि ये फर्जी फोटो है। खुद अनिरुद्धाचार्य ने सोशल मीडिया पर इस फर्जी तस्वीर के बारे में खुलासा किया, ये भी बताया कि जिस आरोपी ने ये गलत तस्वीर एडिट करके बनाई है उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
View this post on Instagram
जानकारी के मुताबिक, आरोपी का नाम मोहम्मद आसिफ अली है। आरोप है कि इस शख्स ने अनिरुद्धाचार्य महाराज (Aniruddhacharya Maharaj) की छवि बिगाड़ने और समाज में नफरत फैलाने के लिए तस्वीर से छेड़छाड़ की।आरोपी की फोटो शेयर करते हुए अनिरुद्धाचार्य महाराज के इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा गया, ‘पूज्य महाराज जी को अपमानित करने की मंशा से फोटो के साथ छेड़छाड़ की। फिर उसे सोशल मीडिया और जनता में गलत अफवाह फैलाकर भ्रमित किया।’
‘बिग बॉस 18’ में जाने के कारण अनिरुद्धाचार्य महाराज (Aniruddhacharya Maharaj) के भक्त नाराज हो गए थे।इसके बाद अनिरुद्धाचार्य ने अपने भक्त जनों से माफी मांगी थी। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया और बताया कि वो शो का हिस्सा नहीं थे, बस सेट पर गए थे। और उन्होंने कहा- ‘शो में सनातन धर्म का प्रचार किया। सलमान को भगवद गीता दी। लेकिन फिर भी अगर भक्त जनों को आहत पहुंची है तो माफी मांगते हैं।’
Must Read: Kanye West Latest: कान्ये वेस्ट अपनी सास के साथ बनाना चाहते थे यौन संबंध, अस्टिटेंट का दावा