
Nick Jonas Video: जान बचाकर भागे निक जोनस, परफॉर्मेंस के दौरान सिर पर पड़ी रेड लेजर लाइट

Nick Jonas Video: प्रियंका चोपड़ा के सिंगर पति निक जोनस (Nick Jonas) को जान का खतरा है। ये हम यूं ही नहीं कह रहे। दरअसल, निक जोनस अपने भाइयों केविन और जो जोनस के साथ प्राग में परफॉर्मेंस करने पहुंचे थे। इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में निक जोनस स्टेज से उतरकर दर्शकों के बीच से होते हुए भागते दिख रहे हैं।
वो स्टेज से उतरते हुए अपने सिक्यॉरिटी गार्ड को इशारा करते दिख रहे हैं। एक अन्य क्लिप में निक (Nick Jonas) के सिर पर लाल लेजर लाइट से निशाना बनाते हुए देखा गया। कभी लाल लेजर उनके सिर पर और कभी उनके बॉडी पर फोकस करता दिखा। इसके ठीक बाद मौके की नजाकत को भांपते हुए निक वहां से भागे और उनके साथ केविन और जो जोनस भी स्टेज से भाग खड़े हुए।
View this post on Instagram
हालांकि, बताया जा रहा है कि भले इस घटना के कारण जोनस ब्रदर्स (Nick Jonas) को कुछ समय के लिए अपना शो रोकना पड़ा लेकिन जल्द ही उन्होंने कॉन्सर्ट फिर से शुरू कर दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उस व्यक्ति को कॉन्सर्ट प्लेस से हटा दिया गया। वहीं जोनस ब्रदर्स की ओर से इस घटना को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
Must Read: 44 की उम्र में Shweta Tiwari ने दिखाया अपना हॉटनेस भरा बिकिनी लुक