Anushka Sharma-Virat Kohli Son: तीन से चार हुए अनुष्का शर्मा-विराट कोहली, घर में बेटे ‘अकाय’ की गूंजी किलकारी

Anushka Sharma-Virat Kohli

Anushka Sharma-Virat Kohli Son: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और विराट कोहली (Anushka Sharma-Virat Kohli) एक बार फिर से पेरेंट्स बन गए हैं। एक्ट्रेस ने एक्ट्रेस ने बेटे को जन्म दिया है। इस खुशखबरी का ऐलान दोनों ने बयान जारी कर किया।

अनुष्का ने 15 फरवरी को बेटे को जन्म दिया है, जिसकी खुशखबरी उन्होंने 20 फरवरी को फैंस के साथ शेयर की है। वमिका के छोटे भाई का नाम ‘अकाय’ रखा गया है।

पोस्ट शेयर कर दी जानकारी

अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma-Virat Kohli) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि ‘भरपूर खुशी और प्यार से भरे दिल के साथ, हम सभी को यह बताते हुए खुशी हो रही है कि 15 फरवरी को, हमने अपने बच्चे ‘अकाय’ और वामिका के छोटे भाई का इस दुनिया में स्वागत किया! हम अपने जीवन के इस खूबसूरत समय में आपका आशीर्वाद और शुभकामनाएं चाहते हैं। हम आपसे अनुरोध करते हैं कि इस समय कृपया हमारी प्राइवेसी का सम्मान करें। प्यार और आभार।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma)

रणवीर सिंह सहित इन सितारों ने दी बधाई

अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma-Virat Kohli) के पोस्ट पर तमाल बॉलीवुड सेलेब्स कपल को शुभकामनाएं देते नजर आ रहे हैं। मौनी रॉय ने लिखा कि ‘आप दोनों को बहुत बहुत बधाई और प्यार।’ वहीं अलिया भट्ट ने भी शुभकामनाएं दी हैं। फरहान अख्तर ने लिखा कि ‘बधाई और हैप्पी बर्थडे छोटे बच्चे को।’ इसके अलावा रणवीर सिंह, वाणी कपूर सहित कई एक्ट्रेस के पोस्ट पर कमेंट कर रहे हैं।

Must Read: Ankita Lokhande Mother-in-law: महारानी बनी सास की बलाएं लेती दिखीं अंकिता लोखंडे, वायरल हुआ वीडियो

अकाय का क्या है मतलब?

सभी लोग जानना चाह रहे होंगे कि आखिर अनुष्का-विराट (Anushka Sharma-Virat Kohli) के बेटे ‘अकाय’ का अर्थ क्या होता है? ‘अकाय’ का अर्थ है बिना काया/शरीर वाला- यानी निराकार। एक तरह से इस नाम का अर्थ ईश्वर ही है।